Fatehsagar Lake Udaipur Rajasthan GK in hindi

Fatehsagar Lake Udaipur – Rajasthan GK

Fatehsagar Lake Udaipur Rajasthan (फतहसागर झील उदयपुर राजस्थान)

फतहसागर झील उदयपुर, फतहसागर झील का निर्माण जयसिंह (1688) के द्वारा करवाया गया । 

इस झील का पुन : निर्माण फतहसिंह ( 1888 ) के द्वारा करवाया गया । 

झीलों को जोड़ने की अवधारणा के जनक फतहसिंह थे । 

फतेहसागर झील को पहले देवली तालाब नाम से जाना जाता था । 

इस झील की नींव ड्यूक ऑफ़ कनॉट ( 1678 ) विद्वान के द्वारा रखी गई ।

फतेहसागर झील को कनॉट बांध के नाम से भी जाना जाता है । 

इस झील के किनारे नेहरू उद्यान स्थित है । 

फतेहसागर डील में भारत की पहली सौर वैटाशाला 1975 में अहमदाबाद में स्थित संस्थान के द्वारा स्थापित की गई।  

इस झील के पास मोती मगरी नामक पहाड़ियों स्थित है।  जिस पर महाराणा प्रताप का स्मारक बना हुआ है। 

इस झील पर फतहसागर बांध स्थित हैं।  जिसके नीचे सहेलियों की बाडी नामक उद्यान बना हुआ है।  

उदयपुर सौर वेधशाला, उदयपुर की फ़तेह सागर झील के एक द्वीप पर स्थित है।  इस वेधशाला को दक्षिण California की Big Beer झील में स्थित सौर वेधशाला के तर्ज पर डॉ.  अरविंद भटनागर की देखरेख में सन् 1976 में बनवाया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top